नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली स्थित विश्व हिंदू परिषद VHP और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS के कार्यालय को बुधवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली. पुलिस के मुताबिक़ एक शख्स झंडेवालान स्थित विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय के सेकंड फ्लोर में घुस गया और उसने कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी. हालांकि इसके बाद वीएचपी के कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़ लिया और दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी 26 साल का प्रिंस पांडे मध्यप्रदेश का रहने वाला है.
Tags:
Big News