राजस्थान:राजस्थान के बाड़मेर में भारतीय वायु सेना के दो पायलटों के मिग -21 ट्रेनर विमान दुर्घटना में मारे जाने के एक दिन बाद भाजपा सांसद वरुण गांधी ने विमान को "उड़ता हुआ ताबूत" कहा और मोदी सरकार से पूछा कि इन पुराने जेट विमानों को वायुसेना के बेड़े से कब हटाया जाएगा। वरुण गांधी ने हिंदी में ट्वीट किया, "कल बाड़मेर में हुई घटना से पूरा देश स्तब्ध व शोकाकुल है! कुछ वर्षों से MiG-21 लगातार हादसों का शिकार हो रहा है। यह अकेला लगभग 200 पायलटों की जान ले चुका है। आखिर यह ‘उड़ता ताबूत’ कब हमारे बेड़े से हटेगा? देश की संसद को सोचना होगा, क्या हम अपने बच्चों को यह विमान उड़ाने देंगे?
Tags:
Big News