साध्वी प्रज्ञा और अपर्णा यादव को धमकी देने वाला गिरफ्तार, कहा था- 'तुम्हारी हत्या होने वाली है'



MP NEWS :  मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को भोपाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को ही फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. कॉल करने वाले का नाम नासिर है. उसने साध्वी को किए कॉल में खुद को इकबाल कासकर का आदमी बोला था.

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव को भी जून में ही धमकी मिली थी. इस धमकी के बाद से पूरा परिवार सदमे में आ गया था. उसके बाद उन्हें वाट्सएप कॉल पर जान से मारने की धमकी मिली थी. कॉलर ने अपर्णा यादव को 72 घंटे में जान से मारने की धमकी दी है. 

दरअसल, अपर्णा यादव मुलायम की छोटी बहू हैं. वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रभावित थी. इसी वजह से यूपी में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने भाजपा की सदस्यता ले ली थी. उन्होंने इस दौरान अखिलेश यादव और शिवपाल यादव पर जमकर निशाने साधे थे. उन्होंने खुद को राष्ट्रवादी विचारधारा का बताते हुए बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी.

द भारत ख़बर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन