मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक महिला राह चलते-चलते लखपति बन गई. आदिवासी महिला गेंदा बाई जंगल में लकड़ी लेने गई थी. उसे रास्ते मे बेशकीमती 4 कैरेट 39 सेंट का हीरा मिला, जिसे उसने हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया. इस हीरे की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है. फिलहाल इस हीरे को बोली के लिए रखा गया है. गेंदा बाई कहती है कि घर की हालत बहुत कमजोर है. लकड़ी बेचकर और मजदूरी से घर का खर्च चलता था. चार बेटे और दो बेटियां शादी के लिए है. अब हीरे से मिलने वाली रकम से बेटियों की शादी करेंगे और घर भी बनाएंगे. गेंदा बाई के पति ने कहा कि पत्नी को हीरा मिलने से वह बहुत खुश है. हीरा को कार्यालय में जमा करा दिया है.
Tags:
Big News