विपक्ष के हंगामे से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला हुए नाराज, सांसदों को दी कड़ी चेतावनी


 नई दिल्ली. संसद के मानसून सत्र में लगातार विपक्ष के हंगामे की वजह से सदन सुचारू रूप से नहीं चल रहा है. आज भी सदन की कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा में विपक्षी नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया, जिससे सदन को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा. वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला विपक्ष के इस व्यवहार से आज आहत दिखे. उन्होंने हंगामे को अशोभनीय बताया और कहा कि यह स्थिति लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत नहीं है. उन्होंने सदस्यों से कहा कि सदन की नियम-प्रक्रियाएं सदस्यों ने ही बनाई हैं, ऐसे में सदन सुचारू रूप से चले ये सभी का दायित्व है.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन