नई दिल्ली: भारतीय नौसेना में दो रोमियो हेलिकॉप्टर शामिल हुए हैं. रोमियो नाम पर मत जाइए. इसका असली नाम है एमएच 60आर मल्टी रोल हेलिकॉप्टर. इसके नाम में लगा R ही रोमियो का शॉर्टफॉर्म है. अभी 21 हेलिकॉप्टर और आएंगे. इनके आने में करीब तीन साल और लगेंगे. इस हेलिकॉप्टर को भारतीय नौसेना के स्वदेशी विमानवाहक युद्धपोत IAC Vikrant पर भी तैनात किया जा सकता है. एमएच 60आर मल्टी रोल हेलिकॉप्टर को अमेरिका की स्कोरस्की एयरक्राफ्ट कंपनी ने बनाया है. रोमियो हेलिकॉप्टर के कुल मिलाकर पांच वैरिएंट्स हैं. इनका उपयोग निगरानी, जासूसी, वीआईपी मूवमेंट, हमला, सबमरीन खोजना और उसे बर्बाद करने में काम आ सकता है.
Tags:
Big News