Shoaib Akhtar Kargil Vijay Diwas 2022: ‘मैंने कश्मीर फोन लगाकर कहा- तैयार करो..’, जब कारगिल में जंग लड़ने पहुंचे थे शोएब अख्तर


 

Shoaib Akhtar, Kargil Vijay Diwas 2022 : देश आज 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस मना रहा है. 23 साल पहले भारत की सेना ने करगिल युद्ध में पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया था. कारगिल की जंग 60 दिन से ज्यादा चली थी जिसे ऑपरेशन विजय नाम दिया गया था. इस जंग में पाकिस्तान से लड़ते हुए भारत के 527 वीर जवान शहीद हो गए थे. 

इस जंग से खेल और खासकर क्रिकेट भी अछूता नहीं रहा. दोनों तरफ से कई खिलाड़ियों ने इस पर खूब बयानबाजी की. इन्हीं में से एक पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी हैं. उन्होंने दो साल पहले पाकिस्तानी न्यूज चैनल एआरवाई पर कहा था कि वो दो बार भारत के खिलाफ कारगिल में जंग लड़ने गए थे, लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया गया. 

शोएब अख्तर ने कहा कि, 'मेरी देशभक्ति पर किसी को शक नहीं होना चाहिए. लोगों को बहुत कम पता है कि उस जमाने में नॉटिंघम काउंटी क्लब के साथ मेरा पौने दो लाख पाउंड का एक करार हुआ था. 2002 में इससे भी बड़ा करार हुआ, लेकिन जब कारगिल युद्ध हुआ, तो मैं यह दोनों ही छोड़कर आ गया था.' यहां देखें शोएब का वीडियो :-

द भारत खबर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन