Mika Singh Akanksha Puri Wedding : बॉलीवुड के सुपर स्टार सिंगर मीका सिंह का स्वयंवर खूब सुर्खियों में रहा. 45 साल की उम्र में मीका सिंह की दुल्हनिया की तलाश भी पूरी हो चुकी है. नेशनल टेलीविजन पर सिंगर ने अपनी दुल्हनिया चुन ली है.
मीका सिंह के स्वयंवर मीका दी वोटी के फिनाले में गायक ने एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी को अपनी दुल्हनिया के रूप में चुन लिया है. आकांक्षा पुरी के साथ बंगाल की प्रांतिका दास और नीत महल फाइनलिस्ट बने थे. लेकिन दोनों को मात देते हुए आकांक्षा पुरी ने मीका सिंह का ये स्वयंवर जीत लिया है.
इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को जयमाला पहनाई जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.
द भारत खबर