उत्तर प्रदेश:उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के कप्तानगंज में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. एंबुलेंस के इंतजार में एक महिला ने ठेले पर ही बच्चे को जन्म दे दिया. मंगलवार रात करीब 9 बजे जब सीमा को प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो परिजनों ने 102 नंबर पर फोन किया. वहां से एंबुलेंस की आईडी दी गई, जो कप्तानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर खड़ी थी. काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची. इधर महिला का दर्द बढ़ता जा रहा था. ऐसे में राम सागर ठेले पर ही सीमा को अपनी पत्नी पूनम के साथ लेकर चल पड़े. अभी गांव से कुछ ही दूर पहुंचे थे कि ठेले पर सीमा ने एक बेटे को जन्म दे दिया. दर्द से कराहती सीमा और बच्चे को लेकर वह कप्तानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा तो वो हैरान रह गए. वहां आधा दर्जन एंबुलेंस खड़ी थीं.