उदयपुर की तरह अमरावती में दवा कारोबारी की हत्या, नूपुर शर्मा के समर्थन में डाली थी पोस्ट



अमरावती : महाराष्ट्र के अमरावती में 21 जून को हुई दवा व्यापारी उमेश कोल्हे की हत्या उदयपुर मर्डर की तरह ही की गई थी. उमेश मेडिकल स्टोर चलाते थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर BJP की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट किया था. इसके बाद दुकान से लौटते वक्त गला काटकर उनकी हत्या कर दी गई.

इस मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं. इनमें मुख्य आरोपी शेख इरफान शेख रहीम भी शामिल है. जांच में सामने आया है कि इरफान रायबर हेल्पलाइन नाम की एनजीओ चलाता है. सूत्रों के मुताबिक उसे नागपुर से गिरफ्तार किया गया है. वहीं गिरफ्तार छठे आरोपी डॉ. यूसुफ खान उर्फ बहादुर को 5 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया है. इसे शनिवार को ही पकड़ा गया है.

इस सिलसिले में वारदात वाले दिन 21 जून की रात साढ़े 10 बजे प्रभात चौक के पास महिला महाविद्यालय के पास का एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी की गई है, जिसमें दो आरोपियों को उमेश कोल्हे के पीछे जाते हुए देखा गया. फिर वारदात के बाद वे भागते हुए भी दिखे.

द भारत ख़बर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन