राजस्थान: बांसवाड़ा जिले के घाटोल सीओ सर्कल में शुक्रवार को एक प्रेमी युगल को पेड़ों से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है । घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस प्रताडितों और आरोपियों की तलाश में जुटी है ।सूत्रों के अनुसार घटना से जुड़ा वायरल वीडियो नए थाने घाटोल और पुराने खमेरा इलाके के किसी गांव का है, जहां परिजनों की मर्जी के खिलाफ जाकर युवक और युवती के प्रेम प्रसंग से रोष उत्पन्न हुआ। युवती विवाहिता बताई गई है।
दोनों के लापता होने पर परिजनों ने उन्हें ढूंढ निकाला। उन्हें गांव में ला कर पेड़ों से अलग अलग रस्सी से बांध दिया और जमकर पिटाई की। सबक सिखाने के लिए इस मामले में बाकायदा तीन-चार वीडियो बनाकर वायरल किए गए।दूसरी ओर, चर्चा पर पुलिस उप अधीक्षक घाटोल कैलाश चंद्र ने बताया कि वीडियो मिले हैं। ये घाटोल सीओ सर्किल के हैं, लेकिन किस थाना क्षेत्र के गांव के हैं, जानकारी नहीं है। इस सम्बन्ध में सर्किल के किसी थाने में कोई शिकायत भी नहीं है। मामले की जांच करवा रहे हैं। बंधकों की जानकारी के बाद रिपोर्ट मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Tags:
Big News