Al Qaeda: अल कायदा सरगना अयमान अल जवाहिरी ड्रोन हमले में मारा गया, अमेरिका ने किया दावा

अमेरिका ने दावा किया है कि उसने आतंकवादी संगठन अल कायदा के सरगना अयमान अल जवाहिरी को एक ड्रोन हमले में मार ग‍िराया है। साल 2011 में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद अल कायदा को ये अब तक का सबसे बड़ा झटका लगा है। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक जवाहिरी को अफागनिस्‍तान में सीआईए के ड्रोन ने मार गिराया।साल 2001 में 11 सितंबर को अमेरिका पर हुए हवाई हमलों में जवाहिरी ने अहम भूमिका न‍िभाई थी। इन हमलों में अमेरिका के चार नागरिक विमानों को हाइजैक करके उन्‍हें न्‍यू यॉर्क के वर्ल्‍ड ट्रेड सेंटर के ट्विन टावर, वॉशिंगटन के पास रक्षा मंत्रालय पेंटागन और पेंसिलवेनिया में टकराया गया था। इन हमलों में करीब 3 हजार लोग मारे गए थे।सितंबर 2001 के हमलों के अलावा अल जवाहिरी पर साल 2000 में 12 अक्‍टूबर को यमन में अमेरिकी जहाज यूएसएस कोल पर भी हमले का आरोप है। इसमें अल कायदा के दूसरे वरिष्‍ठ कमांडर शामिल थे। इन हमलों में अमेरिका के 17 नौसैनिक मारे गए थे और 30 अन्‍य घायल हुए थे।7 अगस्त, 1998 को केन्या और तंजानिया में अमेरिकी दूतावासों पर हुए बम विस्फोटों में उसकी भूमिका के लिए जवाहिरी को अमेरिका में दोषी ठहराया गया था। इन हमलों में 224 लोग मारे गए थे और 5,000 से अधिक लोग घायल हो गए थे।
 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन