मिस्र की राजधानी काहिरा में पुरातत्व विभाग ने एक सूर्य मंदिर ढूंढ निकाला है. बताया जा रहा है कि ये मंदिर करीब 4500 साल पुराना है. इसके कुछ हिस्सों को तोड़कर प्राचीन मिस्र के 5वें साम्राज्य के छठे राजा ने अपना मंदिर बनवा दिया था. लेकिन अब पुरातत्व विभाग ने दावा किया है कि उन्होंने इस मंदिर के कुछ हिस्सों को ढूंढ निकाला है. मिस्र के पुरावशेष और पर्यटन मंत्रालय ने इस खोज के बारे में बताते हुए कहा कि- ये ज्वाइंट इटालियन-पॉलिश आर्कियोलॉजिकल मिशन है. जो कि किंग न्यूसेरा के मंदिर पर काम कर रही है. इस मंदिर के नीचे कच्ची ईंटों की एक बिल्डिंग के अवशेष मिले हैं. यह मंदिर मिस्र की राजधानी काहिरा के दक्षिणी हिस्से में बसे अबुसीर इलाके से मिला है. यह किंग न्यूसेरा के मंदिर के नीचे था. मंत्रालय की तरफ से आगे कहा गया कि- यह बिल्डिंग पांचवें साम्राज्य के खोए हुए सूर्य की 4 मंदिरों में से एक हो सकती है जिसका जिक्र कई ऐतिहासिक किताबों में किया गया है.
Tags:
Big News