जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में पुलिस चौकी के पास एक ग्रेनेड विस्फोट हुआ। घटनास्थल के पास एक पत्र मिला है, इस पत्र में दावा किया गया है कि यह जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स द्वारा किया गया है। एसओजी और सेना की टीमें तलाशी अभियान चला रही हैं। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंध पुलिस पोस्ट पर रात के अंधेरे में यह ग्रेनेड हमला किया गया। संतरी पोस्ट जवानों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड फेंका गया परंतु यह अपने निशाने पर न लगकर दूसरी ओर गिरा और फट गया। विस्फोट के बाद पुलिस पोस्ट पर तैनात संतरी ने कई गोलियां भी चलाई परंतु हमलावर ग्रेनेड फेंकने के बाद ही वहां से भाग निकले थे। ग्रेनेड विस्फोट व उसके बाद चली गोलियां की आवाज सुनकर आसपास के इलाकों में दहशत व्याप्त हो गई
Tags:
Big News