LPG Price Cut: एक वाणिज्यिक रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में आज से 36 रुपये की कटौती की गई है।

नई दिल्ली: अगस्त को महीने की शुरुआत के साथ ही गैस वितरण कंपनियों ने उपभोक्ताओं को राहत दी है. आज सोमवार, 1 अगस्त, 2022 को एलपीजी सिलेंडरों के दाम घटा दिए गए हैं. हालांकि, यह कटौती अभी कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों पर आई है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक, आज एक कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 36 रुपये की कटौती की गई है. अब आज से राजधानी दिल्ली में एक 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 1,976 रुपये हो जाएगी. नए रेट आज सुबह 6 बजे से लागू हो चुके हैं. कमर्शियल गैस सिलेंडर में ये तीन महीनों में चौथी कटौती है. जून के बाद से अबतक एक कॉमर्शियल सिलेंडर लगभग 378 रुपये तक सस्ता हुआ है।
 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन