Katni: कटनी में बुजुर्ग ने बीजेपी विधायक संजय पाठक पर मारपीट का आरोप लगाया, अस्पताल में भर्ती

मध्य प्रदेश:मध्य प्रदेश के कटनी जिले के कद्दावर बीजेपी विधायक और पूर्व राज्य मंत्री संजय पाठक पर एक बुजुर्ग के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. यह पहली बार नहीं है जब विधायक पाठक पर मारपीट करने का आरोप लगा है. इससे पहले रवि गुप्ता नाम के एक यूट्यूबर पत्रकार ने अपहरण कर पिटाई करने का आरोप लगाया था. पाठक कटनी जिले की विजयराघवगढ़ विधानसभा सीट से विधायक हैं और अपनी रसूख की वजह से सुर्खियों में रहते हैं.मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. आरोप है कि रविवार की सुबह संजय पाठक और उसके साथी मदन मोहन चौबे एक जमीन की बाउंड्रीवाल का निर्माण कराने पहुंचे थे. वहां पैतृक रूप से रहने वाले राजीव चौबे की जमीन पर मटैरियल गिराने को लेकर विवाद शुरू हुआ. आरोप है कि संजय पाठक ने अपने रसूख और पावर के दम पर 72 वर्षीय बुजुर्ग राजीव चौबे के साथ मारपीट की. 
 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन