West Bengal: पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में बड़ा हादसा, गाड़ी में करंट लगने से 10 की मौत

पश्चिम बंगाल:पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में बड़ा हादसा हो गया. यहां जलपेश जा रहे 10 कांवड़ियों की करंट लगने से मौत हो गई. जलपेश में शिवमंदिर है, बताया जा रहा है कि सभी शिव भक्त वहीं जा रहे थे. बताया जा रहा है कि वाहन में डीजे लगा था. इसमें ही जेनरेटर रखा था. जेनरेटर के वायर में शॉर्ट सर्किट होने से वाहन में करंट दौड़ गया. इससे पिकअप में सवार यात्री इसकी चपेट में आ गए. हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. जबकि 19 लोग जख्मी हो गए हैं. इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद पिकअप का ड्राइवर फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक, पिकअप वैन में करीब 30 लोग सवार थे. इनमें 19 लोगों को जलपाईगुड़ी के अस्पताल रेफर कर दिया गया. सभी यात्री सीतलकुची थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और उनके परिजनों को इस दुखद घटना की सूचना दे दी गई है.
 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन