पंजाब:किसानों ने पंजाब, हरियाणा और देश के कई अन्य हिस्सों में सड़कों और रेल की पटरियों पर धरना दिया. ये धरना केंद्र सरकार की कथित ‘वादाखिलाफी' के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी प्रदर्शनों का हिस्सा था. प्रदर्शनकारियों ने पंजाब और हरियाणा में कई जगहों पर रेल पटरियों पर धरना दिया और सड़कों को जाम किया. एसकेएम ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘सरकार MSP की कानूनी गारंटी को लेकर चर्चा करने के लिए तैयार नहीं है. ऐसी जानकारी है कि मंत्रिमंडल ने बिजली संशोधन विधेयक को संसद में पेश करने की अनुमति दे दी है. किसानों के खिलाफ दर्ज झूठे मामले वापस नहीं लिए गए हैं.'
Tags:
Big News