भारतीय मौसम विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक़ एक और दो अगस्त को उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश और एक अगस्त को जम्मू-कश्मीर में गरज के साथ बारिश की संभावना है. वहीं, अगले 48 घंटे में बिहार, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा मौसम विभाग ने 01, 04 और 05 अगस्त को ओडिशा; 01 से 03 अगस्त के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश; 01 से 05 अगस्त के दौरान असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश की संभवना जताई है.
Tags:
Big News