देखिए G-20 समिट को ध्यान में रखते हुए खुद को कैसे Upgrade कर रही है Delhi Police



दिल्ली : राजधानी दिल्ली में सितंबर 2023 में पहली बार भारत की अध्यक्षता में जी-20 समिट होने जा रहा है. इस सम्मेलन में दुनिया के अर्थव्यवस्था के मुद्दों पर काम करने वाले 19 देश और यूरोपीय संघ शामिल होंगे. चूंकि, भारत पहली बार इसकी अध्यक्षता कर रहा है, इसलिए यह सम्मूलन दिल्ली पुलिस के लिए भी काफी चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है. ऐसा इसलिए कि सम्मेलन में शामिल होने वाले दुनिया के टॉप 20 राष्ट्र प्रमुखों के सुरक्षा की अहम जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस के कंधों पर ही होगी. यही वजह है कि जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले, दिल्ली पुलिस खुद को अपग्रेड करने में अभी से जुट गई है. ताकि देश की नंबर वन दिल्ली पुलिस की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बेहतर पहचान बन सके. दिल्ली पुलिस के अनुसार शिखर सम्मेलन के दौरान अतिथियों की सुरक्षा के किसी प्रकार की चूक.कमी न रहे या उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, के लिए पुलिसिंग सिस्टम में कई बदलाव किए जा रहे हैं. वर्तमान में सिक्योरिटी यूनिट के 2 हजार पुलिसकर्मी दिल्ली पुलिस अकेडमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं. इसके बाद अलग-अलग यूनिट और जिलों के 4,044 पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस तरह से कुल 6,044 पुलिसकर्मियों को ये स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसे रिफ्रेशर कोर्स का नाम दिया गया है.

द भारत खबर डॉट कॉम


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन