Delhi Budget 2023 की 10 खास बातें जानिए, मुफ्त टैब से लेकर शहर को क्या-क्या मिला ?



दिल्ली : वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने 78000 करोड़ का बजट पेश किया. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद ये नौंवा बजट था. इससे पहले के सभी 8 बजट मनीष सिसोदिया ने पेश किए थे. लेकिन उन्हें 26 फरवरी को दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले के आरोप में सीबीआई और ईडी ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद कैलाश गहलोत को वित्त मंत्री बनाया गया है. आइए आपको बतातें हैं कि दिल्ली के इस बजट की 10 ख़ास बातें….

यमुना की सफ़ाई पर बड़ा ऐलान  


यमुना की सफाई को सबसे आगे रखा गया है. 8 साल में इसे साफ करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. अभी इसे साफ करने के लिए 6 बिंदुओं पर काम किया जा रहा है. सराये कालेखां और आनंद विहार ISBT को DMRC द्वारा विकसित किया जाएगा. द्वारका में ISBT के निर्माण का काम चल रहा है. नेहरू प्लेस, नजफगढ़ में 2 मॉडर्न बस टर्मिनल का निर्माण किया जाएगा.


धूल मुक्त होंगी सड़कें


दिल्ली की सभी सड़कों को धूल मुक्त बनाने के लिए सरकार एंटी-स्मॉग गन और वाटर स्प्रिंकलर का इस्तेमाल करेगी। दिल्ली की सड़कों के सौंदर्यीकरण और अपग्रेडेशन की यह योजना 10 साल की है।


तीन अनोखे डबल डेकर फ्लाईओवर बनेंगे


दिल्ली की सरकार तीन अनोखे डबल डेकर फ्लाईओवर बना रही है। निचले डेक पर वाहन और ऊपर वाले पर मेट्रो चलेंगे जिससे जनता के 121 करोड़ बचेंगे। जहां ऊपर मेट्रो और उसके नीचे गाड़ियां चलेंगीं. इनके लिए 321 करोड़ का प्रस्ताव है- सड़कों और पुलों से जुड़े स्कीम के लिए 3126 करोड़ का प्रस्ताव


शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा ऐलान


16575 करोड़ का बजट शिक्षा क्षेत्र को खेल परिसरों का भी निर्माण किया जाएगा। दिल्ली सरकार ने साल 2023-24 के लिए शिक्षा के बजट के लिए 16575 करोड़ का प्रस्ताव रखा है। इस तरह दिल्ली सरकार ने इस बार कुल बजट का 21 प्रतिशत बजट शिक्षा के लिए प्रस्तावित किया है।


12 नए एप्लाइड लर्निंग स्कूल शुरू किए जाएंगे


देश में पहली बार स्कूल और उद्योग मिलकर काम करेंगे। इन स्कूलों के बच्चों को अपना कौशल दिखाने के लिए अवसर मिलेंगे। 12 नए एप्लाइड लर्निंग स्कूल शुरू किए जाएंगे, 9वीं से मिलेगा दाखिला।


सभी टीचिंग स्टाफ को देंगे नए टैबलेट


सभी टीचर, प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल व अन्य टीचिंग स्टाफ को नए टैबलेट उपलब्ध कराएंगे। आने वाले साल में 37 डॉ. आंबेडकर एक्सीलेंस स्कूल बनाएंगे। ये सभी दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल से एफिलिएटेड होंगे। इन स्कूलों के बच्चों को फ्रेंच, जर्मन जापानी भाषा भी पढ़ा रहे हैं।


दो साल में होगा तीनों कूड़े के पहाड़ों का अंत


कूड़े के तीनों पहाड़ों का दो साल में अंत सुनिश्चित करेंगे। दिसंबर 2023 तक ओखला लैंडफिल साइट, दिसंबर 2024 गाजीपुर लैंडफिल, मार्च 2024 तक भलस्वा लैंडफिल साइट का अंत सुनिश्चित करेंगे। कैलाश गहलोत ने कहा कि यह हम डेडलाइन दे रहे हैं और करके दिखाएंगे। कैलाश गहलोत ने शायरी में कहा, जो कामयाबी हासिल करने का जूनून रखते हैं वो समुंदर पर भी पत्थर का पुल बना देते हैं।


हर घर को सीवर से जोड़ा जाएगा


दिल्ली के हर को सीवर से जोड़ने का अभियान है। घरों को सीवर सुविधा मुफ्त दी जाएगी। यमुना को प्रदूषण मुक्त करने के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता बढ़ाई जाएगी, करीब 41 परसेंट क्षमता बढ़ाने का लक्ष्य।


मोहल्ला बस योजना शुरू की जाएगी


लास्ट माइल कनेक्टिविटी प्लान मेट्रो और बसों को जोड़ेगी। मोहल्ला बस योजना शुरू होगी। छोटी सड़कों और गलियों में यह बस चलेंगी। यह बसें भी छोटी ही होंगी। कैलाश गहलोत ने 3,500 करोड़ का प्रस्ताव दिल्ली की बस योजनाओं के लिए किया।


3 वर्ल्ड क्लास ISBT का विकास होगा


सराये कालेखां और आनंद विहार ISBT को DMRC द्वारा विकसित किया जाएगा. द्वारका में ISBT के निर्माण का काम चल रहा है. नेहरू प्लेस, नजफगढ़ में 2 मॉडर्न बस टर्मिनल का निर्माण किया जाएगा.




द भारत खबर डॉट कॉम

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन