दिल्ली : चिराग दिल्ली फ्लाईओवर को 12 मार्च से मेंटेनेंस के चलते अगले 50 दिनों तक बंद कर दिया गया है. अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी है कि चिराग फ्लाईओवर पर दिन-रात काम चल रहा है और जल्द ही लोगों के लिए इस खोल दिया जाएगा.
केजरीवाल ने आगे कहा, चिराग दिल्ली फ्लाईओवर की मरम्मत का काम रात में भी चल रहा है. व्यक्तिगत रूप से मैं स्वयं कार्य की मॉनिटरिंग कर रहा हूं. इसकी मरम्मत का काम पूरा होने के बाद जल्द ही इसे जनता के लिए खोल दिया जाएगा और लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी.
आपको बता दें कि चिराग़ दिल्ली फ्लाईओवर की नहरूप्लेस से हौज़ ख़ास की तरफ़ जाने वाली लेन बारह मार्च से बंद है जिसकी वजह से आसपास के 2-3 किलोमीटर तक सड़क पर भारी जाम देखने को मिल रहा है. इसकी को देखते हुए सीएम ख़ुद इसके मेंटेनेंस पर नज़र रख रहे हैं.
द भारत ख़बर डॉट कॉम