दिल्ली : शहादरा जिले के गांधी नगर में आवारा कुत्तों को मारने को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने कांच की बोतल से दूसरे युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. गंभीर हालत में सत्ताइस साल के शिवम को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से मामले की जांच की जा रही है. आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, शिवम नाम का युवक परिवार के साथ गली नंबर-4, कैलाश नगर में परिवार के साथ रहता है. पीड़ित युवक का सीट कवर बनाने का कारोबार है.
शुक्रवार रात को शिवम किसी काम से बाहर निकला था. इस बीच रास्ते में उसे उसका एक पुराना जानकार सूरज मिला. करीब 10 दिन पहले आरोपी कुत्तों को मार रहा था. विरोध करने पर शिवम से उसका झगड़ा हो गया था. उस समय बात भी रफा-दफा हो गई थी. लेकिन शुक्रवार को आरोपी ने शिवम को देखते ही उस पर कांच की बोतल से हमला कर दिया. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
द भारत खबर डॉट कॉम