Indore में Ramnavmi पर दर्दनाक हादसा, मंदिर में कुएं की छत धंसी, 50 श्रद्धालु दबे, 13 की मौत


Indore Accident Video : मध्य प्रदेश के इंदौर में रामनवमी पर बड़ा हादसा हुआ है, स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पर बावड़ी की छत धंसने से 50 से अधिक लोग बावड़ी में जा गिरे। हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है।. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5-5 लाख रुपये का मुआवजा घोषित किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक जताया है.

उधर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे की भयावहता देखकर लग रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। घटनास्थल पर हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। किसी को कुछ समझ ही नहीं आया कि अचानक क्या हो गया। फिर भी स्थानीय लोगों ने सक्रियता दिखाई और दस लोगों को बाहर खींच लिया। घायलों को एप्पल हॉस्पिटल लेकर जाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं। राहत एवं बचाव कार्यों को गति दे दी गई है। वहीं, मंदिर के पास रहने वाले लोगों का कहना है कि बावड़ी अवैध रूप से बनाई गई है, कई बार प्रशासन से इसकी लिखित शिकायत भी की जा चुकी है।


द भारत खबर डॉट कॉम


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन