दिल्ली के चांदनी चौक में बैग से 40 लाख रुपए चोरी, CCTV खंगाल रही है पुलिस



दिल्ली : पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में चोरों ने 40 लाख रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया है. शनिवार को घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि चांदनी चौक इलाके में एक व्यक्ति से कथित तौर पर करीब 40 लाख रुपये की नकदी चोरी हो गई. 


जानकारी के मुताबिक़ शिकायतकर्ता, 39 वर्षीय उमेश कुमार हरियाणा के सोनीपत निवासी राहुल के यहां काम करता है. उसने शुक्रवार को चांदनी चौक में एक व्यक्ति से एक निर्माण कार्य के लिए पैसे कलेक्ट किए थे और उन्हें नॉर्थ एवेन्यू में राहुल को देने जा रहा था. हालांकि, जब उमेश लाल किला चौक पहुंचा तो उसको बैग काफी हल्का महसूस हुआ और इसके बाद कुछ संदिग्ध लगा. 


चेक करने पर उसने पाया कि बैग में रखे 40 लाख रुपये नहीं हैं. इसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई कि कुछ अज्ञात लोगों ने उनके बैग से नकदी चुरा ली है. उनकी शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में हम आगे जांच कर रहे हैं.


द भारत खबर डॉट कॉम

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन