इंदौर : तस्वीर में दिख रहा ये दृष्य किसी स्केटिंग के ट्रैक का नहीं, बल्कि 85 करोड़ की लागत से बने फ्लाई ओवर ब्रिज का है, जिसका लोकार्पण बनने के एक माह बाद भी नहीं होने के कारण बच्चों के स्केटिंग करने और तफरीह के काम आ रहा है. इंदौर रोड पर बना फ्लाई ओवर ब्रिज पर की गई लाइटिंग इसकी सुंदरता को बढ़ा रही है. इसे देखने के लिए और ब्रिज पर घूमने के उद्देश्य से कई लोग रात के समय यहां पहुंचते हैं, साथ ही स्केटिंग का शौक रखने वाले बच्चे और युवा भी ब्रिज पर पहुंचकर स्केटिंग का आनंद उठाते हैं। ब्रिज पर जहां आकर्षक लाइटिंग में सेल्फी लेते हैं, वहीं सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. इस ब्रिज की लंबाई करीब 2 किलोमीटर होने से स्केटिंग करने वाले युवाओं के साथ ही यहां रात में टहलने के लिए आने वाले लोगों के लिए सुकून भरा स्थान फिलहाल मिल गया है, हालांकि 28 अप्रैल से यह ब्रिज वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा.
द भारत ख़बर डॉट कॉम