GOOD NEWS : AC खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है



GOOD NEWS : अगर आप इस साल AC यानि एयर कंडीशनर खरीदने का आपका मन कर रहा है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। एक समय था जब दिल्ली में भी बिजली कटौती और अंग्रेजी में कहें तो Power Cut होती थी। दिल्ली के पड़ोसी शहर गाजियाबाद की तो बात ही मत पूछिए। वहां तो रोज आठ घंटे की घोषित बिजली कटौती होती थी। अघोषित कटौती कितनी होगी, इसका जवाब कोई नहीं दे सकता था। लेकिन अब हालात बदले हैं। देश में जितनी बिजली की कुल डिमांड है, उससे ज्यादा की उत्पादन क्षमता है। बीते कुछ सालों में बिजली के डिस्ट्रीब्यूशन चैनल में भी आमूल-चूल परिवर्तन हुआ है। इससे महानगरों और शहरों में ही नहीं, गांवों में भी बिजली की सप्लाई 18 से 20 घंटे रोज होने लगी है। इसका असर भी दिखा है। बिजली से चलने वाले उपकरणों की बिक्री खूब बढ़ रही है। गांवों में भी अब एसी, फ्रिज और वाशिंग मशीन जैसे उपकरणों की तेज बिक्री हो रही है। इस बीच खबर आई है कि इस साल एयर कंडीशनर या AC के दाम नहीं बढ़ेंगे। 


जानते हैं क्यों नहीं बढ़ेंगे AC के दाम ?


एयर कंडीशनर बनाने वाली कंपनी Blue Star के मैनेजिंग डायरेक्टर बी. त्यागराजन का कहना है कि चाहे Window AC की बात करें या Split AC की, किसी के दाम नहीं बढ़ेंगे। पिछले साल ही एक जुलाई से एसी के स्टार रेटिंग में अपग्रेडेशन हुआ था। अब अगला अपग्रेडेशन एक जनवरी 2025 से होगा। स्टार अपग्रेडेशन होने से AC ज्यादा एनर्जी एफिशिएंट यानि कम बिजली खपथ करने वाले तो हुए थे, लेकिन इसके दाम में भी बढ़ोतरी हो गई थी। आमतौर पर जब स्टार रेटिंग का अपग्रेडेशन होता है तो AC ज्यादा एफिशिएंट हो जाता है। उस AC में बिजली की खपत करीब 10 फीसदी घट जाती है। इसी के साथ एसी के दाम में भी करीब 7 फीसदी की बढ़ोतरी हो जाती है। पिछले साल भी ऐसा ही हुआ था। साथ ही पिछले साल रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरु होने से कॉपर की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई थी। इस साल कॉपर की कीमतें लगभग स्थिर हैं। इसलिए AC के बाजार में दाम बढ़ने की संभावना एकदम से कम है। हां, अगर रुपया और डॉलर के बीच एक्सचेंज रेट बिगड़ता है तो अलग बात है। 


द भारत ख़बर डॉट कॉम

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन