पुँछ : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुए एक आतंकवादी हमले में 5 फौजी जवान शहीद हो गए. इस हमले का बदला लेने के लिए सेना ने स्टेट पुलिस के साथ मिलकर अपना एक्शन शुरू कर दिया है. सेना के पास इनपुट है कि इलाके में 7 आतंकवादी छिपे हुए हैं. सेना ने इन आतंकियों का पता लगाने के लिए गहन तलाशी अभियान शुरू किया है. अब इस ऑपरेशन के जरिए सेना ये सुनिश्चित करने में जुटी है कि कोई भी आतंकवादी उनके रडार से ना बच पाए. बॉर्डर पर संदिग्धों की हर हरकत पर नजर रखी जा रही है.
द भारत ख़बर डॉट कॉम