दिल्ली : PM Modi On Dantewada Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बुधवार (26 अप्रैल) को नक्सलियों की ओर से किए गए आईईडी (IED) हमले में 10 डीआरजी (DRG) जवानों और एक चालक की जान चली गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया. जिसमें सुरक्षाबल के 10 जवान और एक वाहन चालक शहीद हो गए. पीएम मोदी (PM Modi) ने इस हमले की कड़ी निंदा की है.प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ पुलिस पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हम हमले में शहीद हुए बहादुर जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं.
द भारत ख़बर डॉट कॉम