Corona In Delhi: कोरोना से 7 मरीजों की मौत, 1040 नए केस, एक्टिव मामले 4708 पहुंचे



 दिल्ली : दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर में आ रहे सुधार के बाद भी मौत के आंकड़े घटने का नाम नहीं ले रहे। बुधवार को भी कोरोना से सात मरीजों ने दम तोड़ दिया।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बुधवार को कोरोना के 1040 नए मामले सामने आए। वहीं 1320 मरीजों को छुट्टी दी गई, जबकि सात मरीजों ने दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना की जांच के लिए 4915 जांच हुई, जिसमें 21.16 प्रतिशत लोग संक्रमित पाए गए।

दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस घटकर 4708 रह गए हैं। इनमें से होम आइसोलेशन में 3384 मरीज है। अस्पतालों में 283 मरीज भर्ती हैं, इसमें से वेंटिलेटर पर 13, आईसीयू पर 113 और ऑक्सीजन सपोर्ट पर 103 मरीज भर्ती हैं।

द भारत ख़बर डॉट कॉम

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन