दिल्ली : बाइक टैक्सी का इस्तेमाल करने वालों के लिए राहत की खबर है. केजरीवाल सरकार की ओर से राजधानी में बाइक टैक्सी की सुविधा को जल्द ही मंजूरी दे दी जाएगी. बाइक टैक्सी सुविधा बहाल होने से यात्री कम किराए में अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे.
बाइक टैक्सी चलाने के लिए राजधानी (Delhi) में अब कमर्शियल कैटेगरी में रजिस्ट्रेशन कराने के साथ-साथ जीपीएस लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के अनुसार टैक्सी सेवा दिल्ली में प्रदान करने वाली इस योजना को कानून विभाग से मंजूरी मिल गई है. दिल्ली में बहुत जल्द बाइक टैक्सी की पूरी प्रक्रिया के तहत लोगों द्वारा दिल्ली में इसे चलाना संभव हो पाएगा.
द भारत खबर डॉट कॉम