दिल्ली : आम आदमी पार्टी की शैली ओबरॉय एक बार फिर से दिल्ली की निर्विरोध मेयर चुनी गई हैं। भाजपा प्रत्याशी शिखा रॉय ने अपना नाम वापस ले लिया। पीठाशीन अधिकारी मुकेश गोयल ने शैली के नाम का एलान किया। वहीं, डिप्टी मेयर फिर से आले इकबाल चुने गए।
मेयर शैली ओबरॉय अपनी चेयर पर लौटीं। उन्होंने सभी पार्षदों, मनोनीत एमएलए को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि हमें एक बार फिर से मौका देने के लिए सबको धन्यवाद, हम सब मिलकर दिल्ली के पार्कों सड़कों को सुंदर बनाएंगे।
मेयर चुनाव में पिछली बार आम आदमी पार्टी ने जीत का परचम लहराया था। आप की प्रत्याशी ओबरॉय मेयर और डिप्टी मेयर मोहम्मद इकबाल चुने गए थे। इस बार भी दोनों ने बाजी मार ली है।
इस बार दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आतिशी की जगह महरौली से विधायक नरेश यादव को मेयर चुनाव में हिस्सा लेने के लिए नामित किया गया था। वहीं, पिछली बार के 13 विधायकों को ही इस बार भी वोटिंग के लिए नामित किया गया।
द भारत ख़बर डॉट कॉम