दिल्ली : राजधानी में पार्किंग संकट कुछ महीनों में खत्म होने की उम्मीद है। निगम दस नई multilevel कार पार्किंग का निर्माण शुरू करने जा रहा है। इनमें 5102 से अधिक गाड़ियां खड़ी हो सकेंगी। मौजूदा समय में निगम की आठ multilevel कार पार्किंग का निर्माण चल रहा है। इनमें 4008 गाड़ियां खड़ी होंगी। सबसे बड़ी पार्किंग चांदनी चौक में बन रही है, जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यहां 2338 गाड़ियां खड़ी हो सकेंगी। हाल ही में निगम ने निजामुद्दीन बस्ती में 86 गाड़ियों की बहुस्तरीय कार पार्किंग शुरू की है।
पंजाबी बाग श्मशान घाट, जीके-1 मार्केट, अमर कॉलोनी लाजपत नगर, शिवा मार्केट पीतमपुरा, गांधी मैदान चांदनी चौक, कुतुब रोड, निगम बोध घाट और बाग दिवान मार्केट फतेहपुरी में multilevel कार पार्किंग का निर्माण कार्य पिछले साल से चल रहा है। इनमें से अधिकतर का निर्माण कार्य आखिरी चरण में है। ऐसे में इनके जल्द खुलने की उम्मीद है।
पिछले कुछ सालों में निगम ने ग्रीन पार्क में अपने क्षेत्रीय कार्यालय के सामने 136 गाड़ियां खड़ी करने के लिए चार टावर पार्किंग बनाई है। इसके अलावा सेंट्रल मार्केट लाजपत नगर में 246 कारें खड़ी करने के लिए एक स्वचालित कार पार्किंग बनाई गई है। साथ ही, अरविंदो मार्ग पर अधचिनी गांव में 56 कारें खड़ी करने के लिए पार्किंग बनाई है।
द भारत खबर डॉट कॉम