9 Years of PM Modi: नौ साल में मोदी सरकार ने दिल्ली को क्या दिया? भाजपा के दावे पर कांग्रेस का तंज

 


केंद्र में भाजपा सरकार के 9 नौ साल पूरे हो गए हैं। वहीं बीजेपी ने इस मौके देश के सभी राज्यों में प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाने की मुहिम शुरू की है। इसी सिलसिले में दिल्ली बीजेपी ने कहा है कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार होने का दिल्ली को बड़ा फायदा मिला है। कर्तव्य पथ, प्रगति मैदान, नेशनल वॉर मेमोरियल और इको-भारत वंदना पार्क बनाकर दिल्ली को नई पहचान देने की कोशिश की गई है, तो कूड़े से बिजली बनाने की शुरुआत कर इसे साफ-सुथरा बनाने की पहल की गई है। वहीं, आम आदमी पार्टी का दावा है कि भाजपा उसके कामों का श्रेय ले रही है, तो कांग्रेस ने तंज कसा है कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने मिलकर दिल्ली को अराजकता से भरा शासन दिया है।

केंद्र ने दिल्ली को क्या दिया

बीजेपी और आप की दिल्ली पर सत्ता की जंग के बीच केंद्र सरकार ने कई ऐसे कदम उठाए हैं, जिसके कारण दिल्ली को काफी लाभ मिला है। 12 हजार करोड़ रुपये के बजट से बने ईस्टर्न-वेस्टर्न पेरिफेरल सड़कों के जरिए दिल्ली को वाहनों की भीड़ और प्रदूषण से बचाने की कोशिश की गई है। प्रगति मैदान टनल (928 करोड़ रुपये) से लुटियन दिल्ली और इंडिया गेट के आसपास वाहनों का दबाव कम करने की कोशिश हुई है। रैपिड रेल (30270 करोड़ रुपये) से दिल्ली में आबादी का दबाव कम करने में मदद मिलेगी।

इको और भारत वंदना पार्क

884 एकड़ में 343 करोड़ रुपये के बजट से बनाए जा रहे 'इको पार्क' के बनने के बाद दिल्ली वालों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के शहरों के जैसा फन-जोन दिल्ली में मिल सकेगा। दावा है कि इस तरह की अंतरराष्ट्रीय सुविधा का फन जोन दिल्ली तो क्या देश में भी कहीं नहीं है। इससे दिल्ली के पर्यटन को एक नई ऊंचाई मिलने की संभावना है, जो यहां रोजगार के अवसरों में वृद्धि करेगी। इसके अलावा 200 एकड़ में द्वारका में बन रहा भारत वंदना पार्क भी पर्यटन का नया केंद्र बनकर उभरेगा। 

गरीबों को मिले मकान

केंद्र सरकार ने दिल्ली में गरीबों के लिए 3000 फ्लैट बनाकर इसकी चाबी उन्हें सौंप दी है और ऐसे परिवार अब झुग्गी-झोपड़ी छोड़कर एक बेहतर माहौल में रह रहे हैं। इसी तरह के कुछ हजार फ्लैट पर अभी भी निर्माण जारी है। इससे दिल्ली की छवि बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। इसी तरह के अनेक काम केंद्र सरकार ने किए हैं जिसके लिए उसे श्रेय दिया जा सकता है।

यहां फेल रही केंद्र-दिल्ली सरकार

हालांकि इसके साथ सच यह भी है कि दिल्ली की कई बड़ी समस्याएं अभी भी जस की तस हैं। इसमें सबसे बड़ी समस्या यमुना की सफाई की है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गंगा की सफाई का काम बेहतर ढंग से कर अपना प्रभाव छोड़ा है। लेकिन उनकी यह योग्यता यमुना के मामले में दिखाई नहीं पड़ रही है। उन्होंने यमुना की सफाई के लिए 6000 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम दिल्ली सरकार को दिए हैं। इसी प्रकार जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने 2419 करोड़ रुपये दिल्ली सरकार को देकर यमुना की सफाई कराने का दावा किया था। 

दिल्ली सरकार का कहना है कि वह यमुना की सफाई के काम पर लगातार काम कर रही है। एसटीपी बनाकर यमुना की सफाई किए जाने का काम चल रहा है। इसका असर आने वाले समय में दिखाई पड़ेगा। हालांकि, यमुना की हालत देखते हुए अभी केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों के प्रयास अधूरे दिखाई पड़ रहे हैं। 

परिवहन-प्रदूषण

दिल्ली की सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक, वाहनों के प्रदूषण और कूड़े के पहाड़ों को कम करने की है। मेट्रो और ई बसों ने भी प्रदूषण कम करने का काम किया है। दोनों ही सरकारों ने अपने-अपने स्तर पर प्रदूषण को कम करने की कोशिश की है, लेकिन स्थिति बताती है कि दिल्ली को इन समस्याओं से मुक्ति के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। 

बीजेपी ने कहा

दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केंद्र सरकार के किए गए कामों के कारण लोगों का जीवन आसान हुआ है। प्रदूषण से राहत मिली है और विकास की नई राह खुली है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता इन कामों को देख रही है और समझ रही है कि दिल्ली का विकास किन हाथों में सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि नया संसद भवन देकर सरकार ने देश को एक नई पहचान देने की सफल कोशिश हुई है। भाजपा अगले लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सातों सीटें पहले से ज्यादा वोटों के अंतर से जीतेगी।

केंद्र सरकार के दिए गए फायदे गिनाते हुए नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि कई योजनाओं के ज़रिेए केंद्र सरकार ने राजधानी की छवि बदलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि 60 हजार करोड़ रुपये केवल हाइवे के निर्माण के लिए दिए गए हैं। 76 किलोमीटर लंबा नया हाइवे बनाने में 20 हजार करोड़ रुपये से बनाया जा रहा है। इससे राजधानी दिल्ली में लोगों को बड़ा फायदा मिलेगा। 

हमारे कामों का श्रेय ले रही केंद्र सरकार- आम आदमी पार्टी

दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि केंद्र सरकार उनकी योजनाओं का श्रेय ले रही है। एलजी कूड़े की सफाई और यमुना की सफाई के दिल्ली सरकार के कामों को अपना बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र को दिल्ली को सहयोग करने की आवश्यकता है, लेकिन केंद्र से उन्हें कोई सहयोग नहीं मिल रहा है। 

कांग्रेस ने लगाया आरोप

कांग्रेस प्रवक्ता रितु चौधरी ने कहा कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों ही दिल्ली के विकास के दावे करती हैं, लेकिन राजधानी की हालत देखकर कोई भी कह सकता है कि राजधानी में कोई विकास नहीं हो रहा है। भाजपा-आप की आपसी लड़ाई में दिल्ली की जनता परेशान हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में शीला दीक्षित सरकार के बाद से विकास का कोई काम नहीं हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन