NEW DELHI : एम्स में फर्जी महिला डॉक्टर गिरफ्तार

 




दिल्ली : पुलिस ने एम्स में एक फर्जी महिला डॉक्टर को गिरफ्तार किया। आरोपी महिला डॉक्टरों का कोट पहनकर ओपीडी के आसपास घूमती थी। वह इलाज के बहाने लोगों से मोटी रकम ऐंठ रही थी।

एम्स में फर्जी महिला डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये इलाज के बहाने लोगों से मोटी रकम ऐंठ रही थी। साऊथ डिस्ट्रिक के हौजखास थाना पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया है। महिला ने उत्तराखंड के एक शख्स से बेटी के इलाज के बदले 96 हजार रुपये लिए थे, उसके बाद वह गायब हो गई थी। पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत उसने पुलिस में की थी।

जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो फर्जी महिला डॉक्टर के फोटो निकलवाकर गार्ड्स और बाकी लोगों से पूछताछ की। बाद में आरोपी महिला को एम्स ओपीडी के पास से पकड़ा गया। आरोपी महिला डॉक्टरों का कोट पहनकर ओपीडी के आसपास घूमती थी। खुद माइक्रोबायोलॉजी से बीएससी और फॉरेंसिक साइंस से एमएससी किए हुए बताती है। फिलहाल पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर मामले की जांच कर  रही है।

द भारत ख़बर डॉट कॉम

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन