नोएडा : उत्तर प्रदेश के बागपत से सभासद माया चौहान के पति ब्रिजपाल चौहान पर नोएडा में दिनदहाड़े जानलेवा हमला हुआ है. नोएडा के सेक्टर-5 में स्थित ऑस्कर ओवरसीज कंपनी में ये वारदात हुई है. जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक का नाम रतन सिंह है जो की इसी कंपनी में काम करता है. आरोपी नोएडा की खोड़ा कॉलोनी का रहनेवाला बताया जा रहा है.
पीड़ित ने बताया कि आरोपी उनका जूनियर है और किसी काम को लेकर दोनों में बहस हुई थी. इसी बीच आरोपी रतन सिंह ने ब्लेड से उनपर कई वार कर दिए और मौक़े से फ़रार हो गया. वारदात के बाद पीड़ित ने 100 नंबर कॉल की तो नंबर दिल्ली PCR को लगता रहा. इसके बाद पीड़ित ख़ुद ही अस्पताल पहुँचा और अपना प्राथमिक उपचार करवाया. बाद में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी है. लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
जानकारी के मुताबिक़ पीड़ित ब्रिजपाल चौहान की पत्नी हाल ही में बागपत से सभासद का चुनाव जीती हैं. बृजपाल ख़ुद भी बागपत से सभासद रह चुके हैं.