दक्षिणी दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके में तड़के बड़ा हादसा होते होते टला। बता दें कि मैदानगढ़ी मेट्रो स्टेशन पर निर्माण का काम चल रहा है। जब सड़क का 50 फुट गहरा और 25 से 30 फुट लम्बा हिस्सा धंस गया। सड़क धंसने से निर्माण कार्य में लगी एक क्रेन भी उसमें समा गई। हादसे के वक्त कोई मजदूर काम नहीं कर रहा था। यह घटना सुबह तकरीबन 4 बजे के आसपास की बताई जा रही है। लोगों की मानें तो, सड़क धंसने के कारण मैदानगढ़ी से साकेत जाने वाली सड़क पूरी तरह से बन्द हो गई है। मेट्रो के कर्मचारी सड़क को ठीक करने मे जुट गए हैं।
मैदानगढ़ी मेट्रो स्टेशन का अंडर ग्राउंड निर्माण कार्य पिछले एक साल से चल रहा है। लोकल रेजिडेंट्स वेलफेयर असोसिएशन के मुताबिक तीन चार दिन से सड़क में कहीं कहीं दरार आ रही थी, लेकिन मेट्रो निर्माण करने में लगी कम्पनी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इसकी वजह से यह हादसा हो गया।
वहीं डीएमआरसी ने कहा कि ‘’घटना एयरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर साइट पर हुई। इग्नू से मैदानगढ़ी की ओर जाने वाली एयरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर के निर्माण कार्य के तहत की जा रही खुदाई के दौरान सड़क का एक हिस्सा ढह गया है। किसी भी मज़दूर को कोई चोट नहीं आई है। और आसपास की किसी भी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा है। इलाके में उचित रूप से बैरीकेड लगा दिए गए हैं और आवश्यक बहाली कार्य शुरू कर दिया गया है।