दिल्ली : केजरीवाल सरकार (Kejriwal Govt) और उपराज्यपाल (Delhi LG) के बीच एक बार फिर विवाद की खबर सामने आई है. ये विवाद (Controversy) तब सामने आया है जब गुरुवार को ही देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने दिल्ली सरकार को राजधानी दिल्ली का असली मालिक (Real Boss) बताया है. AAP सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सचिव आशीष मोरे को पोस्ट से हटाया तो LG सचिवालय ने इसे गैरकानूनी बताया है. यहां देखिए पूरी खबर और क्या है विवाद :-
द भारत ख़बर डॉट कॉम