पटना : बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों खूब लोकप्रीय हो रहे हैं. बिहार के पटना (Patna) में उनके कार्यक्रम की ख़बर मिलते ही ज़बरदस्त भीड़ पहुंचने लगी. इतनी खचाखच भीड़ के चलते व्यवस्थाएं बिगड़ने लगीं. जिसे देखते हुए सोमवार को बाबा बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री के दरबार को कैंसल करने का फैसला लिया गया. इससे पहले रविवार के प्रोग्राम को भी 15 मिनट पहले 6 बजकर 45 मिनट पर समाप्त करने की घोषणा कर दी गई थी.
इस बीच पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dheerendra Shastri) ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे यहां न आएं और घर से ही टीवी पर कथा को सुनें. पंडित धीरेंद्र शास्त्री यहां एक धार्मिक आयोजन में पहुंचे हैं. उनके दरबार में हाजिरी लगाने और कथा श्रवण के लिए भारी संख्या में लोग पटना के तरेत पाली मठ में पहुंच गए. एक अंदाजे के मुताबिक संडे को 5 से 7 लाख श्रद्धालु तरेत पाली मठ पहुंचे थे. बेकाबू भीड़ को संभालना भी मुश्किल हो गया था. भक्तों की भीड़ को देखकर सोमवार का भी दरबार रद्द कर दिया गया है.
वहीं, मैनेजमेंट से बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि इतनी भीड़ में दरबार लगाना संभव नहीं है. प्रबंधन ने कहा कि उम्मीद से कई गुणा ज्यादा श्रद्धालु यहां कथा सुनने पहुंचे हैं. अब कल का माहौल देखने के बाद ही फैसला होगा कि दरबार लगाना है या नहीं. उन्होंने कहा कि भगवान (God) की कथा का अर्थ आनंद होना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि यहां भीषण गर्मी हो गई है. लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते हैं कि इस हनुमंत कथा से किसी का कोई नुकसान हो. उन्होंने मंच से ये भी अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने घरों में बैठकर ही टीवी चैनल के माध्यम से उनके कार्यक्रम को देखें. वो नहीं चाहते कि भीड़ के कारण कोई अप्रिय घटना हो. कथा के आयोजन की वजह से कई जगह जाम की स्थिति भी बन गई है, जिससे लोगों को दिक्कत हो रही है.
आपको बता दें कि बागेश्वर धाम महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री काफ़ी प्रचिलित हो चुके हैं, सोशल मीडिया पर करोड़ों लोग उनके वीडियोज को देखते हैं..और उनके दर्शन पाने के लिए उत्सुक रहते हैं…यही कारण है कि पटना में उनके कार्यक्रम की सूचना मिलती ही भक्तों की भीड़ उन्हें देखने और कथा सुनने के लिए उमड़ती चली गई…और हालात बिगड़ने लगे...