दिल्ली : पावर बढ़ते ही दिल्ली की केजरीवाल सरकार अब ताबड़तोड़ फ़ैसले ले रही है. दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की सेल में 3 कैदियों को भेजने से जुड़े मामले में तिहाड़ जेल संख्या-7 के अधीक्षक का तबादला किया गया है। जिसके बाद अब मंडोली जेल संख्या-13 के नए अधीक्षक विनोद कुमार यादव को बनाया गया है।
इससे पहले दिल्ली सरकार ने आईएएस अधिकारी और सेवा विभाग के सचिव आशीष मोरे को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। उनको तबादले के आदेश की अनदेखी और कथित तौर पर सचिवालय से अनुपस्थित रहने की सूचना नहीं देने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई था।
आपको बता दें कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने ट्रांस्फर पोस्टिंग के मामले में दिल्ली सरकार की शक्तियों पर फैसला सुनाया था.