राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर की सेंट्रल मार्केट में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है. ये आग मार्केट में स्थित दुकान में सोमवार को लगी। आग लाजपत नगर के गुरु तेग बहादुर सिल्क स्टोर में लगी। और जल्दी ही पास की दकानों को भी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई जो आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। आग लगने से मार्केट में अफरातफरी मच गई।हालांकि अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। दुकान में आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। आग से दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया।