देश की राजधानी दिल्ली अचानक मौसम ने करवट ली। सोमवार दोपहर को दिल्ली-एनसीआर पहले धूल भरी आंधी चली और फिर बूंदाबादी हुई। अचानक मौसम में हुए इस बदलाव से लोगों को गर्मी से राहत मिली। बता दें कि बीती रात भी दिल्ली में कई जगहों पर बारिश हुई थी। मौसम विभाग की मानें तो अभी कुछ दिन मौसम ऐसे ही सुहावना ही रहेगा। रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी।