दिल्ली : दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) की सख्ती का अश्लीलता फैलाने वालों पर कोई असर पड़ता हुआ नहीं नज़र आ रहा है. मेट्रो की सख़्ती के बाद भी मेट्रो में अश्लील हरकत करने वाले प्रेमी जोड़े बाज नहीं आ रहे. अब दिल्ली मेट्रो का एक और शर्मसार कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कपल मेट्रो के फर्श पर बैठकर लिपलॉक करते नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दिल्ली मेट्रो के फर्श पर एक लड़का बैठा हुआ है और गर्लफ्रेंड उसकी गोद में लेटी हुई है. दोनों बिना किसी झिझक और संकोच के एक दूसरे को लिपलॉक कर रहे हैं. ये वीडियो सामने सीट पर बैठे किसी शख़्स ने रिकॉर्ड किया हुआ है. देखें Video:-
द भारत खबर डॉट कॉमदिल्ली मेट्रो का नाम बदल के P०rnHub क्यों नहीं रख देते @DCP_DelhiMetro ? pic.twitter.com/dTeyraJaVf
— Dr. Ladla (@SonOfChoudhary) May 9, 2023