Delhi-NCR: बारापुला-नोएडा लिंक रोड पर भयानक हादसा, 42 साल के एक व्यक्ति की मौत

 


उतरी दिल्ली के बारापुला-नोएडा लिंक रोड एक अधूरे फ्लाईओवर पर कार समेत गिरने से 42 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा शुक्रवार रात करीब 8.20 बजे हुआ। मृतक का नाम जगनदीप सिंह है, जो दिल्ली के कृष्णा नगर का रहने वाला था। वह ऑफिस से घर लौट रहा था। 30 फीट नीचे गिरने से जगनदीप की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस की मानें तो मृतक नशे में था, इसलिए उसे रास्ते का पता नहीं चला और कन्फ्यूज़न में निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर चला गया।

हादसे के बाद शुक्रवार रात करीब 8.20 बजे वहां से गुज़रने वाले एक फुरकान नाम के व्यक्ति ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और जगनदीप को चकनाचूर हो चुकी कार से निकालने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं निकाल सके।

पुलिस ने बताया कि बाद में फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। तकरीबन दो घंटे बाद उसे कार से निकालकर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जगनदीप को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद उसका शव परिवार को सौंप दिया गया।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि अधूरा फ्लाईओवर जहां से शुरू होता है वहां केवल आंशिक बैरिकैडिंग है। राहगीरों के मुताबिक एंट्री पर हैवी जर्सी बैरियर तो हैं, लेकिन यह पूरी तरह से बंद नहीं है।

शुक्रवार की दुर्घटना के बाद PWD ने फ्लाईओवर की एंट्री पर कंक्रीट जर्सी बैरियर लगा दिए हैं। साथ ही वहां मौजूद अधिकारियों से कहा है कि इन बैरियर्स को केवल तभी हटाया जाए जब कंस्ट्रक्शन का सामान लाने वाली गाड़ियों को जाना हो।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन