दिल्ली : राजधानी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाक़े में रोड रेज का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली परिवहन निगम (DTC) के एक बस कंडक्टर पर कथित रूप से हमला करने के आरोप में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इस हमले में कंडक्टर के गले और पेट पर कई चोटें आई हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मंजीत (27), विशाल कुमार (21) और आलम (20) के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक सभी डी-ब्लॉक, गली नंबर 16, भजनपुरा, दिल्ली के रहनेवाले है. पुलिस ने शास्त्री पार्क थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 307 और 34 के तहत आरोपियों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है.
दिल्ली: DTC बस कंडक्टर से मारपीट के आरोप में पुलिस ने दर्ज की FIR, 3 आरोपी गिरफ्तार
byटीम द भारत ख़बर
-
0