CM केजरीवाल ने DTC ड्राइवर को किया सस्पेंड, महिला सवारियां देख नहीं रोकी थी बस



दिल्ली : राजधानी दिल्ली में महिलाओं के लिए बस नहीं रोकने का मामला सामने आया है, जिसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल के सख्त आदेश पर बस चालक को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने मामले का वीडियो ट्विटर पर साझा करते हुए सख्त हिदायत भी दी है। 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा 'ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि कुछ ड्राइवर महिलाओं को देखकर बस नहीं रोकते क्योंकि महिलाओं का सफर फ्री है। इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस बस ड्राइवर के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है'। बता दें कि मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में आते ही बस ड्राइवर की पहचान कर ली गई, जिसके बाद चालक के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया गया'।

द भारत ख़बर डॉट कॉम

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन