दिल्ली : राजधानी दिल्ली की रोहिणी कोर्ट दो वकीलों की मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि दोनों क्लाइंट को लेकर आपस में भिड़ गए. वीडियो में एक महिला वकील और एक पुरुष वकील एक दूसरे पर थप्पड़ बरसा रहे हैं. इस दौरान कुछ लोग इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड करते हुए दिख रहे हैं. यहाँ देखें वायरल वीडियो :-
#NewsAlert #DelhiNews
— द भारत खबर (@thebharatkhabar) May 19, 2023
Rohini Court, scuffle between a lawyer and a female.
दोनों वकील बताए जा रहें हैं .. क्लाइंट को लेकर हुई लड़ाई pic.twitter.com/L78LXq5JxG