गुरदासपुर : पंजाब के गुरदासपुर ज़िले के गांव भामड़ी में जमीन कब्जाने के लिए पहुंची जिला प्रशासन की टीम और किसानों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने महिला को थप्पड़ जड़ दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
#NewsAlert #PunjabPolice
— द भारत खबर (@thebharatkhabar) May 18, 2023
पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस और किसानों में झड़प, पुलिसकर्मी ने महिाल को जड़ा थप्पड़, वायरल हुआ वीडियो pic.twitter.com/aLXFYOi0zN
दरअसल गुरदासपुर में दिल्ली-कटरा नेशनल हाईवे के लिए जमीन अधिग्रहण का काम चल रहा है. इस दौरान जिला प्रशासन की टीम जब वहाँ पहुँची तो किसान उनका विरोध करने लगे. इसी दौरान विरोध कर रही महिला को पंजाब पुलिस के जवान ने थप्पड़ जड़ा और एक व्यक्ति के साथ बदसलूकी की.