दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार सुप्रीम कोर्ट से मिली पावर के बाद लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही है। दिल्ली सरकार ने पहले सेवा सचिव आशीष मोरे को हटाने के लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना को प्रस्ताव भेजा और अब दिल्ली के मुख्य सचिव को हटाने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है।
दिल्ली के उपराज्यपाल के ज़रिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से सहमति मांगी है। केजरीवाल सरकार नरेश कुमार की जगह पीके गुप्ता को मुख्य सचिव बनाना चाहती है। जिसके लिए सीएम केजरीवाल ने केंद्र को प्रस्ताव भेज दिया है।
आपको बता दें कि पीके गुप्ता 1989 बैच के IAS अधिकारी हैं और अभी ACS (GAD) हैं।