North West Delhi : शिक्षा मंत्री आतिशी की रोहिणी सेक्टर 5 को सौगात, सरकारी स्कूल के नए भवन का किया उद्घाटन


 

North West Delhi: दिल्ली के रोहिणी इलाके में सोमवार को शिक्षा मंत्री आतिशी ने सरकारी स्कूल के नए भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने दिल्ली सरकार की तमाम उपलब्धियों को स्थानीय लोगों को बताया।

नई दिल्ली: दिल्ली की केजरीवाल सरकार शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी के टलते सोमवार को दिल्ली सरकार ने स्कूली छात्रों को नई सौगात देते हुए रिठाला विधानसभा क्षेत्र के रोहिणी सेक्टर 5 में नए स्कूल भवन का शुभारंभ किया। दिल्ली सरकार की शिक्षा मंत्री आतिशी मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल का उद्घाटन किया। उनके साथ स्थानीय विधायक महेंद्र गोयल और शिक्षा विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित हुए।

इस दौरान स्कूली छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध किया। वहीं आप विधायक महेंद्र गोयल ने दिल्ली सरकार के इन प्रयासों की सराहना की और कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्लीवासियों के लिए नए-नए विकास कार्यों में जुटी है। उनके अलावा शिक्षा मंत्री आतिशी ने नए स्कूल भवन के शुभारंभ पर स्थानीय निवासियों और छात्रों को बधाई को पात्र बताया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में मजदूर वर्ग के लोग पढ़ने जाते हैं। ऐसे में केजरीवाल सरकार दिल्ली के सरकारी स्कूलों को लगातार बेहतर बनाने की ओर अग्रसर है।

उन्होंने यह भी कहा कि यदि भारत को दुनिया में उच्च स्थान पर लाना है तो शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव लाना होगा। दिल्ली सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति लाने का काम किया है और सरकारी स्कूलों की बुनियादी सुविधाओं को लगातार बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है। बता दें कि रोहिणी सेक्टर 5 के सरकारी स्कूल का नया भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस है, जहां आधुनिक लैब से लेकर लाइब्रेरी और बच्चों के लिए नए कमरे बनाए गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

विज्ञापन

विज्ञापन